बॉलीवुड को जुड़वाँ ,वक्त हमारा ,जीत ,हर दिल जो प्यार करेगा ,मुझसे शादी करोगी ,हे बेबी ,कमब्खत इश्क ,अंजना अंजानी ,हॉउसफुल ,हॉउसफुल 2 हाइवे ,2 स्टेट्स ,हीरोपंती आदि जैसी हिट फिल्में देने वाले बॉलीवुड के महशूर निर्देशक साजिद नाडियाडवाला अपने करियर की शुरुआत बतौर ऎसी टेक्नीशियन से की थी। उसके बाद साजिद ने फिल्म जगत मर स्पॉर्ट बॉय बनकर काम करने लगे। फिर उन्होंने एक सहायक निमार्ता बन के कुछ समय काम किया और काम की बारीकियों को समझा और फिर खुद का प्रॉडक्शन हाउस नाडियावाला ग्रांडसन इंटरटेनमेंट का निर्माण किया। आज हम साजिद की आने वाली उन बेहतरीन फिल्मे की बात करने जा रहे जो अभी से ही चर्चा में है।
1 .बागी 3
Third party image reference
बागी 3 एक एक्शन रोमांटिक थ्रिलर फिल्म बताई जा रही है। जोकि साजिद नाडियाडवाला के निमार्ण और अहमद खान के निर्देशन में बन रही है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ ,रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में एक बार फिर साथ नजर आयगे।
2 .खुदा हाफ़िज
Third party image reference
एक्शन रोमांटिक फिल्म "खुदा हाफिज "जिसमे बॉलीवुड एक्शन हीरो विधुत जामवाल मुख्य भूमिका में नजर आयगे। यह फिल्म फारुख कबीर के निर्देशन और साजिद नाडियाडवाला के साह निर्माण में बन रही है। और यह फिल्म साल 2020 में अप्रैल महीने में रिलीज होगी है।
3 .बच्चन पांडे
Third party image reference
एक्शन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म "बच्चन पांडे "जिसमे अक्षय कुमार और कृति सेनन मुख्य भूमिका में नजर आयगे,यह फिल्म अपनी बड़ी स्टारकास्ट और जबरदस्त एक्शन की बजह से अभी से ही चर्चा में है। यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला के निमार्ण और फरहाद समजी के निर्देशन में रही है,फिल्म साल 2020 में क्रिसमस पर रिलीज किया जायगा।
4 .किक 2
Third party image reference
किक 2 चोरी पर आधारित एक एक्शन फिल्म होगी। जो की साजिद नाडियाडवाला के निर्देशन और निमार्ण में बन रही है। फिल्म में सलमान खान और जैकलीन फनार्डिस लीड रोल में नजर आयगे। आपको बता दे की फिल्म 250 करोड़ के बड़े बजट में बन रही है। और यह फिल्म साल 2021 के अंत तक रिलीज किया जायगा।